There is a lot of outrage across the country due to China deception in the Galvan Valley of Ladakh. There has been a demand to avenge the martyrdom of Indian soldiers in every part of the country. The government is preparing to give a befitting reply to China. The Indian and Chinese armies are face to face along the Line of Actual Control in Ladakh. Meanwhile, there is news that the army is still lacking 45 essential equipment, this list includes many types of ammunition, warm clothes and parachutes to stay in cold areas like Ladakh.
लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के धोखे से देशभर में भारी आक्रोश है. देश के हर हिस्से में भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग उठी है. सरकार चीन को उसकी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं. इस बीच खबर है कि सेना के पास 45 जरूरी साजो-सामान की अभी कमी हो गई है, इस लिस्ट में कई तरह के गोला-बारूद, लद्दाख जैसे ठंडे इलाकों में रहने के लिए गर्म कपड़े और पैराशूट शामिल हैं.
#IndiaChinaTension #IndianArmy #oneindiahindi